Bharat Jodo Yatra: बारिश के बीच शुरू हुई यात्रा, राहुल गांधी पहली बार जैकट में आए नज़र

Bharat Jodo Yatra: बारिश के बीच शुरू हुई यात्रा, राहुल गांधी पहली बार जैकट में आए नज़र
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra

भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की अगुवाई कर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी यात्रा के आखरी चरण के लिए गुरुवार को पंजाब (Punjab) से जम्मू (Jammu) पहुंचे. राहुल गांधी अभी तक सिर्फ एक टी-शर्ट पहनकर भयंकर सर्दी में उत्तर भारत में मार्च करते दिख रहे थे, लेकिन आज पहली बार वह जैकेट में नज़र आयें. बता दें जम्मू के कई हिस्सों में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है, यही कारण है कि, राहुल गांधी ने गर्म कपड़े पहने. लेकिन बाद में फिर उन्हें जैकेट उतारते और अपनी सिग्नेचर व्हाइट टी-शर्ट में चलते भी देखा गया.

आपको बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा के 125 दिनों के दौरान राहुल गांधी 3,400 किलोमीटर चले, इस दौरान राहुल गांधी के सिर्फ टी-शर्ट पहनने से कई लोगों में जिज्ञासा, यहां तक ​​कि प्रशंसा और विपक्षी दलों ने कटाक्ष भी किया. जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि, अगर उन्हें ठंड लगेगी, तो वह और कपड़े पहनेंगे, जो अब तक ऐसा नहीं हुआ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए तैयार हैं और दो दिन बाद 27 जनवरी को अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में प्रवेश करने वाले हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह कठुआ (Kathua) के हटली मोड़ से शुरू हुई हैं. यात्रा को पुलिस और अर्धसैनिक बल दोनों ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा प्रदान की है, साथ ही जैमर भी लगाए गए हैं.